सारंगढ़-बिलाईगढ़

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में 25 को ईटीपीबीएस की बैठक
23-Nov-2023 7:27 PM
राजनीतिक दलों की मौजूदगी में 25 को ईटीपीबीएस  की बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 नवंबर। कलेक्टोरेट सभाकक्ष सारंगढ़ में 25 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे उप डाकपाल और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में डाक मत पत्र (ईटीपीबीएस) की बैठक निर्धारित है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारंगढ़ विधानसभा 17 और बिलाईगढ़ विधानसभा 43 के मतगणना में डाक मत पत्र (ईटीपीबीएस) को शामिल किया जाएगा। डाक मत पत्र (ईटीपीबीएस) के अंतर्गत जिले और विधानसभा के ऐसे मतदाता आते हैं, जो भारत के सैन्य सेवा में शामिल हैं। इस सेवा अंतर्गत वायुसेना, थल सेना, नौसेना, सशस्त्र बल सीआरपीएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स, सीआईएसएफ आदि शामिल है। जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ से बैठक के संबंध में उप डाकपाल सारंगढ़ और राजनीतिक दलों को सूचित किया गया है।


अन्य पोस्ट