सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्याम के रंग में रंगा शहर निशान यात्रा में
26-Nov-2023 6:40 PM
श्याम के रंग में रंगा शहर निशान यात्रा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 नवंबर। बाबा श्याम, खाटू नरेश के दरबार में सूरजगढ़ का ही निशान चढ़ाया जाता है । यह मान्यता है कि - बाबा श्याम को सूरजगढ़ का ही निशान भाता है ।

 शहर के कपड़ा व्यवसायी जगदीश जाट के द्वारा खाटू श्याम की पैदल यात्रा सूरजगढ़ के निशान लेकर अर्जुंदा धाम बाबा श्याम के दरबार से निकले थे। जिनका स्वागत सारंगढ़ के सर्व समाज के द्वारा किया गया।

जगदीश जाट का स्वागत सिनेमा हॉल चौक पर किया गया। जहां से माता, बहनों, युवा, युवतियों एवं श्याम परिवार, श्याम मित्र मंडल, श्याम प्रेमियों के द्वारा निशान यात्रा निकाला गया, जो जय स्तंभ चौक, नंदा चौक, आजाद चौक, सुल्तानिया चौक वहीं महाराजा अग्रसेन चौक में कमल सुल्तानिया, राजकुमार गोयल, मनोज अग्रवाल आशीर्वाद, दिनेश जी, संतोष गर्ग के साथ ही साथ अन्य लोगों के द्वारा ठंडा, पेय, आईसक्रीम की व्यवस्था की गई थी।

निशान यात्रा नाचते, झूमते, गाते  हुए अग्रसेन भवन पहुंची जहां संध्या के समय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी अमित केजरीवाल व संतोष अग्रवाल कोतरी  मनीष अग्रवाल रानी सागर ने दी है।


अन्य पोस्ट