सारंगढ़-बिलाईगढ़

लोट्स पब्लिक स्कूल में आनंद मेला
26-Nov-2023 5:54 PM
लोट्स पब्लिक स्कूल में आनंद मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ /भटगांव, 26 नवंबर।
स्थित लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में स्कूली बच्चों द्वारा आनंद मेला का भव्य आयोजन नपं भटगांव में रखा गया। 

बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में मुख्य रूप रसमलाई की दुकान, गोलगप्पे, चाट, पास्ता, मैगी, गाजर हलुवा, इडली, सांभर, ढोकला, आइसक्रीम, गुलाब जामुन, मंचूरियन, मोमोस, छतीसगढ़ी व्यंजन, ठेठरी, खुर्मी, चीला, अईरसा, गुलगुला भजिया, मिर्ची भजिया, उपमा, छोले भटूरे, फल, पान पैकिंग, नमकीन, बिस्किट, बटाटा बड़ा, दही बड़ा, बर्गर पिज्जा, ऐसे 30 से अधिक दुकान बच्चों के द्वारा लगाई गई थी। कुछ बच्चों ने सब्जी की दुकान,छल्ले वाला खेल, गुब्बारे, निशाने बाजी का भी स्टाल लगाए थे। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बच्चे के पालक भी बड़ी संख्या में आनंद मेला पहुंचे और बच्चों का उत्साह वर्धन किये। 

आनंद मेले में पहुंचे सभी नागरिकों एवं पालकों ने भी खूब मेला का आनंद उठाये बच्चे अपने दुकान के अलावा दूसरे बच्चों के दुकान में भी जाकर खरीदी करते नजर आए तथा पैसों के हिसाब किताब और सामान की देख रेख कर रहे थे। इसमें स्कूल के शिक्षक बच्चों के साथ पूरे समय उनके सहयोग के लिए बने रहे। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत  नपं अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, पार्षद संजीव शीला साहू,  व्यापारी संघ भटगांव के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन सेजेस प्राचार्य भटगांव प्रियतम, भारद्वाज बालवाड़ी समन्वयक संजू राजेत्री थाना प्रभारी अमृत भार्गव, लोटस पब्लिक स्कूल संचालक लक्ष्मीनारायन साहू, नेहा साहू पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू,  रूपनारायण सिंह राजपूत, सहदेव सिदार, केपी पटेल, रामदुलार साहू, योगेश केसरवानी, गनपत बंजारे संदीप पटेल एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने आनंद मेला का शुभारंभ सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मारबल तथा एसडीएम कांकेर और चारामा मनीष साहू व राकेश गोलछा ने भी सभी बीएलओ को संबोधित कर उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट