सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जनवरी। सारंगढ़ की विधायक जांगड़े एवं नगर की प्रथम नागरिक सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष के साथ पार्षदगण और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने नगर भ्रमण कर नगर के प्रमुख मंदिरों में आयोजित श्री राम उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर प्रभु श्री राम जी की पूजा-अर्चना की और भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर के खडग़ेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान मंदिर गढ़ चौक, बड़े मठ छोटे मठ पारा, नंदा चौक, जय स्तंभ चौक, राजापारा, हनुमान चौक एवं जेलपारा चौक में पहुंच कर श्री राम प्रभु की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात जनपद पंचायत सारंगढ़ में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई जहां जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, जनपद पंचायत सीईओ संजू पटेल एवं अन्य अधिकारियों ने विधायक और समस्त जनप्रतिनिधियों का अभिवादन किया।
उक्त अवसर पर सारंगढ़ जनपद पंचायत में आयोजित रामोउत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर प्रभु श्री राम जी की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर आयोजित रामायण कार्यक्रम में शामिल होकर मानस मंडलियों का उत्साहवर्धन किये और उत्कृष्ट मानश मंडलियों को प्रशस्ति पत्र व नगद से सम्मानित किये।
उक्त अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े , सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, चंद्र नेताम जप उपाध्यक्ष, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, सीता चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य, बैजन्ती लहरे जिला पंचायत सदस्य, मंजूलता आनंद सेवादल महिला प्रदेश अध्यक्ष, पाषर्दगण गीता महेंद्र थवाईत, किरण नंदू मल्होत्रा, सरिता शंकर चंद्रा, प्रभा तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, पवन अग्रवाल अध्यक्ष नगर कांग्रेस, अजय बंजारे, गोपाल शर्मा राजा रावत आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।


