सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 28 जनवरी। अंचल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय भवनों प्रात: मुख्यातिथियों एवं संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्कूली बच्चों द्वारा स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में प्रभात फेरियां निकाली गई, जोकि आकर्षण का केंद्र रहा। स्थानीय कन्या हायर सेकेंडरी वरिष्ठ भाजपाई एवं समाजसेवी शिवरात्रि केशरवानी द्वारा शहीद विवेक शुक्ला स्कूल में पूर्व मंडल अध्यक्ष अलग राम साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि सराहनीय रहा।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष रमेश जालान द्वारा ध्वजारोहण कर भैया बहनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जोकि आकर्षक एवं देश भक्ति से ओतप्रोत रहा। संत मेरी इंग्लिश स्कूल में अतिथि द्वारा झंडा फहराया गया। ड्रीम इंडिया इंटरनेशनल प्ले स्कूल मुड़पार सरसींवा के सरपंच नीतीश बंजारे द्वारा तत्पश्चात नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। कृषि उपज उप मंडी में वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल पांडेय द्वारा बालक छात्रावास में भाजपा मंडल महामंत्री रेशम कुर्रे द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसी तरह आसपास के सभी स्कूलों क्रमश: पेंड्रावन, कोसमपुण्डा, जैतपुर, ओडक़ाकन, झुमका, कोदवा, चकरदा, मधाईभाठा, बालपुर, मनपसार, कोट, रायकोना, हरदी, गाताडीह, भिनोदी, मुच्छमलदा, सेंदुरस, टिहलीपली, पंडरीपाली में भी झंडा फहराकर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण, गीत, कविता, चुटकुले,हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया जोकि सराहनीय रहा।


