सारंगढ़-बिलाईगढ़

शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान
28-Jan-2024 5:12 PM
शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान

सारंगढ़, 28 जनवरी। कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे अपने पूरे सफाई कामगार को लेकर नगर के जेलपारा , जवाहर भवन और महारानी लक्ष्मी बाई कांपलेक्स के पास सफाई अभियान चलाया। ज्ञात हो कि जवाहर भवन जहां विष्णु महायज्ञ मेला हरिहाट 26 जनवरी से आरंभ हो गया है, जिसके चलते उक्त स्थल की सफाई प्रति दिवस को ध्यान में रखते हुए सीएमओ द्वारा जवाहर भवन का विशेष सफाई करवाया गया। सफाई के दौरान जेलपारा एवं महारानी लक्ष्मीबाई कांपलेक्स की सफाई भी डोर टू डोर की गई। इस सफाई अभियान में उप अभियंता उत्तम कुमार कंवर, हेम प्रकाश तिवारी, आलोक मिश्रा, सफाई दरोगा मरावी, नगर के समाज सेवी नंदकिशोर अग्रवाल, राधा सिंह , उपाध्याय मैडम , अरुणा सिंह ठाकुर के साथ ही साथ अन्य सफाई कर्मचारी और नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट