डहरिया-भगत हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 नवम्बर। बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा आज से शुरू हुई। यात्रा के पहले दिन प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए।
नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि महंगाई से आम लोग परेशान है। युवाओं को रोजगार मिलना तो दूर उनकी नौकरियां जा रही है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार गरीबों को लूटने में लगी हैं ।पेट्रोल, डीजल में 30 से 40 रुपए बढ़ाकर बाद में 5 रुपए कम कर लोगो को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। जनता इसे अच्छी तरह समझ चुकी है। हम हम जनता के बीच मोदी सरकार की नाकामियों, तीनों काले कृषि कानूनों और सरकारी संपत्ति बेचकर अपने विलासिता में 85 सौ करोड़ का हवाई जहाज खरीदने और सेंट्रल विस्ता निर्माण करने जैसी बातों को जनता के बीच में रखने जा रहे हैं। कांग्रेस का कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुंचेगा और केंद्र सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराएगा।
प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आज पहले दिन अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के गांधीनगर जोन के सुभाषनगर, भगवानपुर, गांधीनगर, गोधनपुर, महुआ पारा वीर सावरकर वार्ड समेत 9 वार्डों में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने घर-घर दस्तक देकर लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया।
गांधी नगर ज़ोन के प्रभारी द्वितेंद्र मिश्र की अगुआई में जनजागरण यात्रा का समापन गाँधीनगर के गांधी चौक में हुआ। यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, खाद्य आयोग अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जेपी श्रीवास्तव, महापौर डॉ, अजय तिर्की,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, हेमंत सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा शैलेन्द्र सोनी,सैयद अख्तर हुसैन,दुर्गेश गुप्ता,आशीष वर्मा,गीता रजक,रूही गजाला,विनोद एक्का,प्रभात रंजन सिन्हा, आनंदी तिग्गा,अजय सिंह बडू,हिमांशु जायसवाल,विकल झा,आतिफ रजा, रजनीश सिंह,विकास केशरी, दिलीप धर, जॉन लकड़ा, मिथुन सिंह,राजीव सिंह,विजय बेक, विनय दुबे,लोकेश, अनिल यादव, जवाहरलाल सोनी नाटा, सुनैना सोनी, समर्पण एक्का,राहुल नोक्स, सतीश घोष, दीपेश धर,राहुल पटेल,अमित सोनी,वसीम अली रेहान, शिव राजवाड़े अरविंद कुजुर, नरेंद्र विश्वकर्मा दिव्यांश केसरी,पंकज शुक्ल सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।