सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 नवम्बर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देश, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा के मार्गदर्शन व स्वीप प्लान कमेटी सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने एवं युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे के उद्देश्य से 18 नवम्बर को संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले के शासकीय आर.आर.एम. पी.जी. महाविद्यालय सूरजपुर की रेशमा सिद्दीकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बलरामपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर की नीतू प्रेमा कुजूर द्वितीय एवं सरगुजा जिले के संत हरकेवल बी.एड. कॉलेज अम्बिकापुर के निखिल पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘इस सदन की राय में भारत के संसद एवं विधानमण्डल के निर्वाचनों में महिला उम्मीदवारों हेतु स्थान आरक्षित कर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है’ रखा गया था।
संभाग स्तरीय ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह ने किया। उन्होंने जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2022 को जितने भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपका एक-एक वोट बहुत ही महत्व रखता है। सभी छात्र-छात्राएं अपने साथ-साथ घर के ऐसे सदस्यों, रिश्तेदारों का नाम जिनका नाम मतदाता सूची में छूटा हुआ है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवायें।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (स्वीप) डॉ. के.आर.आर.सिंह ने ऑनलाइन जुड़े हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी ने संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जो विचार व्यक्त किए वह बहुत ही अच्छे हैं। आयोग की मंषा सभी युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना व उन्हें मतदान प्रक्रिया से जोडऩा है। भारत निर्वाचन आयोग की टैगलाईन कोई भी मतदाता न छूटे की तर्ज पर सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।


