सरगुजा

प्रकाश पर्व पर पंज प्यारों की अगुवाई में निकली भव्य शोभायात्रा
17-Nov-2021 7:39 PM
प्रकाश पर्व पर पंज प्यारों की अगुवाई में निकली भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 नवम्बर।
सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समाज अम्बिकापुर द्वारा गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन कोविड गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है।

इस अवसर पर बुधवार को गुरु साहब की भव्य शोभायात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा, स्कूल रोड से दोपहर 2 बजे प्रारम्भ हुई। पंज प्यारों की अगुवाई में शोभायात्रा गुरुद्वारा साहब से गुरुनानक चौक शिवाजी चौक(गुदरी चौक), जोड़ा पीपल, आकाशवाणी चौक, गाँधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रम्ह रोड होकर गुरुद्वारा नानक निवास बाबूपारा पहुंची।

गुरुद्वारा नानक निवास में गुरुबाणी शबद कीर्तन के कार्यक्रम हुए। तदुपरान्त गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

शोभायात्रा में सिख समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों व बच्चों ने हिस्सा लिया। स्थानीय रागी जत्था व सिख समाज के महिला व पुरुष भजन गाते चल रहे थे। रास्ते भर मार्ग की पानी से सफाई भी की गई थी। शोभा यात्रा के दौरान मार्ग में कई जगह विभिन्न समाज के लोगों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया।

गौरतलब है कि गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन गुरुद्वारा सिंघ सभा, स्कूल रोड अम्बिकापुर में 19 नवम्बर को होगा। गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन, कथा विचार के कार्यक्रम होंगे और गुरु का अटूट लंगर वरतेगा। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ने समस्त साध संगत से आग्रह पूर्वक निवेदन है कि गुरुपर्व के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करें।


अन्य पोस्ट