सरगुजा

महाविद्यालय में रिक्त सीट को भरने एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
17-Nov-2021 7:56 PM
महाविद्यालय में रिक्त सीट को भरने एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

अम्बिकापुर,17 नवंबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।

छात्र-छात्राओं की मुख्य मांग थी कि महाविद्यालय में प्रवेश हेतु जो रिक्त सीट है, उस सीट को तत्काल भरा जाए एवं छात्र-छात्राओं को उन सीटों पर प्रवेश दिया जाए। महाविद्यालय में जल्द से जल्द कक्षाए आयोजित किया जाए। उक्त मांगों को लेकर छात्र छात्राओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिस पर महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा तत्काल दो दिवस के लिए प्रवेश हेतु आदेश जारी कर दिया गया और जल्द से जल्द रेगुलर कक्षाए संचालित की जाएगी, यह आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, आकाश यादव, गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी, अभिषेक गुप्ता, वैभव पांडेय, आयुष गुप्ता, निक्की सिंह, सृष्टि सिंह, ज्योति चौबे एंव अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट