सरगुजा
कुलपति ने लरंग साय महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 नवंबर। शासकीय लरंग साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज शैक्षणिक सत्र 2021-22 से डीसीए एवं पीजीडीसीए पाठ्यक्रम स्ववित्तीय योजना अंतर्गत की अस्थाई संबद्धता प्रदान करने विषयक महाविद्यालय का निरीक्षण एवं नैक दृष्टिकोण से औचक निरीक्षण में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर अशोक सिंह, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक फ्रेंच भाषा डॉ. डीके सिंह, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के सहायक प्राध्यापक फ्रेंच डॉक्टर सावन कुमार सिंह पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने पूरे महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया, वहीं सहायक प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं से भी रूबरू हुए। महाविद्यालय में पहुंचे अतिथियों का महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापक के द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अशोक सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करक पढ़ाई करें सपने जरूर देखें परंतु उसे पूरा करने के लिए पूरे मन से जुटे। जीवन में आगे बढऩे के लिए कार्य के प्रति समर्पण अनुशासन एवं दृढ़ संकल्प जरूरी है।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर बी सोनवानी ने महाविद्यालय के संबंध में विस्तार से टीम को जानकारी दी उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में 1250 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं, वहीं 8 विषयों में पीजी की कक्षाएं यहां संचालित हो रही है। महाविद्यालय के संबंध में श्री सोनवानी ने विस्तार पूर्वक अन्य जानकारियां प्रदान की।
इस दौरान जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, विकास दुबे सहित महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
जूलॉजी के सेमीनार में भी रहे उपस्थित
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य प्रोफेसर महाविद्यालय में संचालित हो रहे जूलॉजी के सेमिनार में भी उपस्थित होकर अध्यापक एवं छात्र छात्राओं से रूबरू हुए। पढ़ाई कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पीजीडीसीए डीसीए की कक्षा का भी किया मुआयना
इस दौरान पीजीडीसीए एवं डीसीए का महाविद्यालय में संचालित हो रही कक्षा का भी निरीक्षण किया इस दौरान पढ़ाई हो रही थी। इस दौरान छात्र-छात्राओं से भी रूबरू होते हुए शिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


