सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 नवम्बर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर चोपड़ा पारा स्थित जैन मंदिर में डॉ. हर्ष प्रीत सिंह शहर के एक मात्र मधुमेह रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. अभिजीत जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों का नि: शुल्क परीक्षण किया। इसके अलावा भट्टी रोड स्थित लाल पैथोलैब के प्रभात रंजन सिन्हा एवं उनकी सहयोगी सीमा ने लगभग 100 लोगों का ब्लड शुगर व कोलेस्ट्राल की जांच नि:शुल्क किया गया।
इस कार्यक्रम में जैन मैत्री संघ के अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष महावीर जैन, सचिव राजेश जैन, विक्रांत जैन, मीडिया प्रभारी, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय वि. विद्यालय की संचालिका विद्या बहन ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
डॉ. हर्ष प्रीत सिंह ने भविष्य में भी नि:शुल्क शिविर लगाने का आश्वासन दिया और लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने की अपील करते हुए निरंतर स्वास्थ्य सेवायें बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
डॉ. अभिजीन जैन ने भी भविष्य में नि:शुल्क शिविर करते रहने की अपील जैन मैत्री संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन से की ।


