सरगुजा
व्यापार कल आज और कल पर विचार विमर्श
19-Nov-2021 7:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 नवम्बर। कैट के द्वारा आयोजित ‘व्यापार कल आज और कल’ विषय पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही दिवाली मिलन में सामूहिक भोज आयोजित किया गया।
बैठक को प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जोशी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, बृजमोहन अग्रवाल,राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने संबोधित किया। बैठक में व्यापार के संदर्भ में चर्चा हुई, जिसमें प्रवीण खंडेलवाल ने अनेक विषयों पर प्रकाश डाला तथा व्यापार करने के अनेक तरीकों के संदर्भ में जानकारी दिए।
प्रदेश कैट के द्वारा आयोजित आज का कार्यक्रम बेहद सफल रहा, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से आये कैट के सदस्यों ने भाग लिया। कैट सरगुजा से रविन्द्र तिवारी, शुभम अग्रवाल,पंकज गुप्ता,अपूर्व दुबे,दलजीत सिंह जुनेजा,अशोक अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


