सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 नवंबर। अंबिकापुर के एक कारोबारी से उसी के एक परिचित ने मच्छरदानी टेंडर में पार्टनरशिप के तहत कार्य करने का झांसा देते हुए 60 लाख की ठगी कर लिया। कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रमाण प्रस्तुत किए जाने के बाद आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामानुजगंज के विजयनगर भाना का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक अम्बिकापुर के आकाशवाणी चौक निवासी शुभम गोयल पिता दिनेश गोयल की गोयल बोरवेल नामक दुकान है। आज से 1 वर्ष पूर्व रामानुजगंज के विजयनगर भाला निवासी दिवाकर द्विवेदी शुभम गोयल के दुकान में आया और बोला मच्छरदानी टेंडर का काम है, तुम मेरा पार्टनर रहोगे कहकर पहली बार में 9 अप्रैल 2020 को तीस लाख रूपये नगद स्वयं लिया, उसके बाद दिवाकर द्विवेदी कई बार चेक के माध्यम से लगभग तीस लाख रूपये और ले लिया। करीब साठ लाख रूपये दिवाकर द्विवेदी के द्वारा एक वर्ष के भीतर ले लिया गया।
जब शुभम को एहसास हुआ कि आरोपी द्वारा ठगी किया गया है, तब उसका विरोध उसके समक्ष किया। तब आरोपी द्वारा तीन चेक एक पच्चीस लाख रूपये का, दूसरा तीस लाख रूपये का एवं तीसरा चेक पांच लाख रूपये का वापस किया। उक्त तीनो चेक बैंक ले जाने पर पता चला बाउंस हो गया।
रिपोर्ट पर आरोपी दिवाकर द्विवेदी (40) ग्राम भाना चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर के खिलाफ अपराध सदर का साबूत पाये जाने से गत 18 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राहुल तिवारी, उनि सुरजन पोते, रूपेश महंत, संजय एक्का, इदरीश खान सक्रिय रहे।


