सरगुजा

परसा कोल परियोजना के भूमि अधिग्रहण शुरु कराने ग्रामीण एकजुट, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
17-Nov-2021 4:54 PM
परसा कोल परियोजना के भूमि अधिग्रहण शुरु कराने ग्रामीण एकजुट, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 नवंबर।
सरगुजा जिले में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आवंटित परसा कोल ब्लॉक में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू कराने ग्रामीण ने एकजुटता दिखायी है। ग्राम हरिहरपुर, फतेहपुर तारा और घाटबर्रा के ग्रामीणों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

आदिवासी समाज के एक कार्यक्रम में सरगुजा पधारी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को इन चारों ग्राम के प्रतिनिधियों ने जिले की सर्किट हाउस में सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।  उन्होंने अपने लिखित ज्ञापन में राज्यपाल को कोविड के दौरान आर्थिक तंगी से जूझने की बात कही है। इस हेतु परसा कोल ब्लॉक के जमीन अधिग्रहण एवं मुआवजे की प्रक्रिया को शीघ्र अतिशीघ्र शुरू कराने के आदेश हेतु अनुरोध किया है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह भी उल्लेख किया है कि परसा कोल परियोजना के आने से उनके ग्राम में विकास कार्य भी शुरू हो जाएगा, जिससे उनके बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार के अवसर के साथ, आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य एवं विभिन्न संरचना विकास के कार्य भी शुरू हो सकेगा। इस तरह उन्हें उनकी आर्थिक तंगी दूर करने में भरपूर मदद तो मिलेगी ही साथ ही खुशहाली भी आयेगी। उल्लेखनीय है कि इस कोल परियोजना से छत्तीसगढ़ शासन को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में उनके ग्राम विकास में बाधा पहुंचाने वाले तथाकथित एनजीओ हसदेव बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी शिकायत की है। साथ ही उसके ग्राम में प्रवेश में प्रतिबंध लगाने का आग्रह भी किया है।

राज्यपाल ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और कमिश्नर से जांच करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
 


अन्य पोस्ट