लोक निर्माण विभाग के प्रभारी ने की विभागों की समीक्षा
अम्बिकापुर,18 फरवरी। नगर निगम के लोक निर्माण और विद्युत विभाग की समीक्षा विभाग के प्रभारी एमआईसी और श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने की। उन्होंने लंबित कामो को गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र पूरा करने और नवीन कार्यो का प्राक्कलन रक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया है।
मैराथन बैठक उपरांत प्रभारी एमआईसी शफी अहमद ने बताया 7 करोड़ की राशि से शहर के सभी गली- मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट और बिजली के खम्भे लगाने का योजना है। किसान राइस मिल से कृष्णा नगर तक 21 लाख, तुर्रा पानी से साई बाबा मंदिर मोड़ तक 19 लाख, अग्रसेन चौक से भारत माता चौक तक 14 लाख, महामाया चौक से सद्भवना चौक तक 16.80 लाख,सद्भवना चौक से महामाया मन्दिर के आगे तक 8.55 लाख,चांदनी चौक से घुतरापरा रोड़ पर 19.60 लाख, नवापारा मोड़ से महापौर निवास तक 14 लाख,प्रतापपुर रोड़ से शंकर घाट तक 24.12 लाख, रिंग रोड़ कन्या परिसर मोड़ से आयुर्वेदिक अस्पताल गंगापुर तक 22.40 लाख, गांधी स्टेडियम में 3.95 लाख,भगवानपुर पानी टँकी से सुभाष नगर मार्ग पर शराब दुकान तक 22.40 लाख, रामानुजगंज रोड़ में तकिया मोड़ से फिल्टर प्लांट और मजार तक 31 लाख, महाराणा प्रताप चौक से हरमिंदर सिंह टिन्नी पार्षद के घर तक 16.80 लाख, गोधनपुर मेन रोड से महापौर के घर तक 19.60 लाख,विशुनपुर सब स्टेशन से गंगापुर आयुर्वेदिक अस्पताल तक 26.60 लाख, विशुनपुर सब स्टेशन से माखन विहार तक 21लाख, अम्बेडकर चौक से रेलवे स्टेशन तक 42 लाख, मठपारा में सिटी बस डिपो तक 17.50 लाख, सन्त गहिरा गुरु आश्रम से ट्रांस्पोर्ट नगर तक 22.40 लाख, गांधीनगर बेरियर से गांधी नगर मेन रोड़ पर 10.50 लाख,बनारस रोड़ से साई मन्दिर होते हुए मनेन्द्रगढ़ रोड़ तक 18.9 लाख, महामाया मन्दिर से नवागढ़ होते हुए रायगढ़ रोड़ तक 21 लाख, यादव होटल रिंग रोड से बस स्टैंड गौरव पथ तक 5.6 लाख,संजय पार्क मोड़ से शंकर घाट मन्दिर तक.11.20 लाख,खटीक पारा रिंग रोड से गौरव पथ तक 7.70, नवापारा चर्च से गोधनपुर चौक तक 28 लाख, मुक्तिपारा अटल आवास से कोइरा दुकान तक 16.8 लाख की लागत से विद्युत खम्बे और स्ट्रीट लाइट लगेंगे।अम्बेडकर चौक, महामाया मन्दिर, पीजी कालेज, चंबोथी तालाब,और सेनेटरी पार्क में हाई मास्ट लाइट के लिए 36. 50 लाख,चबोथि तालाब, जेल तालाब, जेना तालाब, करसु तालाब,रुनझुन तालाब और महामाया तालाब के चारो ओर लाइटिंग के लिए। 55.57 लाख और निगम के पूर्वी और पश्चिम ज़ोन के विधुतीकरण के लिए क्रमश: 48.50 एवं 49.40 लाख का काम प्रस्तावित है।
शहर के चारो दिशाओं में सर्व समाज मांगलिक भवन का प्रस्ताव है। वार्ड क्रमांक 11, 14,16 और 46 के तेंदू पारा में 75-75 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा।
सुभाष नगर में 46.7 लाख की लागत से एक और शहरी गोठान का निर्माण होगा।
ज्ञानस्थली योजनांतर्गत गांधीनगर हायर सेकेंडरी स्कूल,गोधनपुर, भगवानपुर, केदारपुर, केना बांध, पुलिस लाइन,गंगापुर, नवागढ़, तेंदुपारा, विशुनपुर,गर्ल्स मिडिल स्कूल, नवागढ़, और उराँवपारा मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष के लिए 155.56 लाख रुपये का प्रावधान है। गांधीनगर हायर सेकेंडरी स्कूल सहित गोधनपुर, नगर निगम ,पुलिस लाइन, भगवानपुर, केनाबांध तेंदुपारा और कन्या मिडिल स्कूल में 3-3लाख रुपये से शौचालय का निर्माण किया जाना है।
पुष्प वाटिका योजनांतर्गत सरगंवा वाटर पार्क में गर्डनिंग और लाइटिंग के लिये 35.13 लाख और सेनेटरी पार्क में विभिन्न कार्यो के लिए 26.66 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत नया बस स्टैंड, गौरव पथ, बनारस रोड़ और रामानुजगंज रोड में 193.52 लाख से दुकानों का निर्माण होगा।
उन्मुक्त खेल मैदान के तहत नेहरू नगर, विशुनपुर और नवागढ़/श्री गढ़ मे खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव है। हर एक मैदान के लिए 49.51 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने नगर निगम को मिलने वाले विशेष पैकेज के कार्यो का प्राक्कलन भी एक सप्ताह केअंदर तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने कहा है। इस दौरान प्रभारी ईई संतोष रवि, एसडीओ राम, दुष्यंत बजाज, प्रशांत खुल्लर, सतीश रवि प्रियंका सहित नगर निगम का तकनीकी अमला मौजूद था।