सरगुजा
मांगो को लेकर 20 को जिला मुख्यालय में जुटेंगे शिक्षक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 18 फरवरी। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा सीतापुर विधानसभा के प्रतिनिधियों ने खाद्य मंत्री व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत को पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन देने सहित पांच बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बतौली पहुंचने पर पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और पुरानी पेंशन लागू करने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर सुधार की मांग करते हुए अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजने एवं विधानसभा में समस्याओं को उठाने का आग्रह किया।
मोर्चा द्वारा दिए गए मांग पत्र में शिक्षक एल. बी. संवर्ग को शिक्षा कर्मी के रूप में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन व क्रमोन्नत वेतनमान देना, पेंशन हेतु 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा को घटाकर केंद्र सरकार के समान 20 वर्ष करना, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना एवं ओपीएस या एनपीएस विकल्प चयन के लिए निर्धारित समय सीमा में तीन माह की वृद्धि करने की मांग शामिल हैं।
चर्चा के दौरान मंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री को अनुशंसा सहित पत्र लिखने तथा समस्यायों / मांगों पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वाशन दिलाया।
शिक्षक मोर्चा के कमलेश सिंह ने बताया कि प्रांतीय निर्देशानुसार विधानसभा स्तरीय ज्ञापन पश्चात 20 फरवरी को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में पूरे जिले के शिक्षक एक दिवसीय अवकाश लेकर जुटेंगे व मांगो को लेकर आवाज बुलंद करेंगे।
कमलेश सिंह ने बताया कि रायपुर में बड़े प्रदर्शन की अनुमति नही मिलने के कारण शिक्षको के अधिकार हेतु पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा द्वारा निर्णय लिया गया कि बूढ़ातालाब रायपुर में100 की संख्या में 20 फरवरी को धरना देकर मांगो का ज्ञापन सौपेंगे। व प्रदर्शन को विस्तृत करते हुए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में 20 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के उप जिला संयोजक राजेश गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, काजेश घोष, ब्लाक संयोजक जवाहर खलखो ( बतौली), सुशील मिश्रा (सीतापुर), रमेश याज्ञिक (मैनपाट), कमलेश सिंह, प्रशांत चतुर्वेदी, लव गुप्ता, संतोष सिंह, बाबुनाथ सिंह , दयाराम भगत, गोपाल गुप्ता , जगेंद्र पैंकरा, पुष्कर सूर्यवंशी, बनमाली पटेल, मनोज गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, रजनीश मिश्रा, महेश सोनवानी, तेजराम बाखला, नन्दू गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, जीवन बेक, ओम प्रताप श्रीवास, सतेंद्र पैंकरा, अशोक टोप्पो जनार्दन सिंह, कमलेश्वर पटेल, चन्देश्वर पैंकरा, रामकुमार तिर्की, अनिल पैंकरा, नन्दकेश्वर प्रधान, भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


