सरगुजा
माइनिंग सरदार सहित पत्नी व बेटा घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 16 फरवरी। आज सुबह उदयपुर के रामगढ़ ढाबे के पास तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़ी वाहन में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी व 5 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है, जहां से पति को रायपुर भेज दिया गया है।
सूरजपुर जिले के कुम्दा निवासी 32 वर्षीय दीपक शर्मा कोरबा जिला स्थित एसईसीएल के कुसमुंडा खदान मे माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ हैं। आज सुबह वह रात्रि पाली की ड्यूटी के बाद कार से अपनी पत्नी प्रिया शर्मा व 5 वर्षीय पुत्र रोशन के साथ कार से कुम्दा जाने के लिए निकले थे, परन्तु उदयपुर थाने के पास मोड़ से सूरजपुर की ओर मुडऩे के बजाए वे सीधे अम्बिकापुर की ओर आने लगे।
इसी दौरान थाने से एक किलोमीटर आगे जाने के बाद उदयपुर में रामगढ़ मोड़ के समीप ढाबे के सामने खड़ी ट्रक से कार तेज गति से जा टकराई। हादसा इतना तेज था कि कार का आधा हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला तथा उपचार के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। मामले की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव सहित पुलिस टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।
सुबह करीब 10.30 बजे हुए इस दुर्घटना में घायल दंपत्ति व उनके पुत्र को काफी चोटें आई थी, जिस पर सभी को उदयपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, जहां पर तीनों का उपचार प्रारंभ किया गया।
अस्पताल में प्रिया शर्मा व 5 वर्षीय बालक रोशन की स्थिति खतरे से बाहर थी, परन्तु दीपक शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिस पर उन्हें यहां से उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों द्वारा घायल दीपक को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही थी।
आशंका जताई जा रही है कि रात्रि पाली का काम करने के बाद सुबह बिना आराम किये कार से निकल जाने के कारण रास्ते में झपकी आने से हादसा हुआ होगा। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाने ले जाया गया है।





