सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 फरवरी। जिला अस्पताल से स्कूटी चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पकडऩे में मणिपुर पुलिस चौकी की टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया स्कूटी भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुजाता बड़ा अम्बिकापुर ने चौकी मणिपुर उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 12 फरवरी को जिला अस्पताल अम्बिकापुर मे ड्यूटी दौरान अपना स्कूटी बाहर खड़ा किया था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया हैं।
चौकी प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक सरफराज फिऱदौशी एवं पुलिस टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के सम्बन्ध मे संदेहियों का पता तलाश किया जा रहा था। जाँच के दौरान विवेचना घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एवं मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही अजय राजवाड़े उर्फ सुफल दरिमा एवं सोयब अख्तर राजवाड़े लखनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जिला अस्पताल से स्कूटी चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी अजय राजवाड़े के निशानदेही पर स्कूटी बरामद किया गया हैं। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


