सरगुजा
दो यूपी के और एक अंबिकापुर का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 15 फरवरी। अंबिकापुर बस स्टैंड पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर 50 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो भदोही उत्तरप्रदेश के हैं एवं एक आरोपी अंबिकापुर नगर का है। तस्करों के पास जब्त गांजे की कीमत पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में साढ़े सात लाख रूपए होना बताया।
पुलिस के मुताबिक प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड के पीछे कबीर आश्रम के पास कुछ संदिग्ध बड़ी मात्र में गांजा रखकर खरीद बिक्री कर रहे हैं।
तत्काल पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम प्रमोद प्रधान साकिन लैलूंगा रायगढ़, बबलू पटेल एवं क्लेक्टर विंद दोनों निवासी भदोही उत्तरप्रदेश का होना बताये।
आरोपियों की तलाशी लेने पर 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।


