सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,16 फरवरी। गतिविधि-वित्तीय साक्षरता सप्ताह बिहान समूह के साथ बैठक में ग्रामीणों कोबैंकिंग की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक परियोजना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से प्रायोजित समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर के द्वारा जिला सरगुजा ब्लॉक सीतापुर के भूसू ग्राम पंचायत में वित्तीय साक्षरता परियोजना के ब्लॉक काउंसलर ऋ तुमती के नेतृत्व में बैंकिंग सेवा जिसमें बजट और बचत करना, बचत खाता के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना , डिजिटल लेन देन, एटीएम से लाभ और धोखाघड़ी, साइबर क्राइम व उनसे बचाव से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता केंद्र के जिला समन्वक प्रदीप तिवारी,ग्रामीण बैंक की बैंक मित्र अंजेला तिर्की, सीतापुर ब्लॉक के बीपीएम मैडम वंदना कच्छप,भुसू कलस्टर की पीआरपी राजकिशोरी, एफएलसीआरपी मुक्ति मिंज, जयमंती मिंज,शशि कुजूर, आरबीके संगीता प्रजापति, गुलबावती, संत कुमारी व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


