‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई। दिल्ली से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम विष्णु देव साय के दौरे से पहले कर्रेगुट्टा नक्सल आपरेशन बड़ा हमला किया है। बघेल ने सवाल उठाया कि कर्रेगुट्टा की पहाडिय़ों को एक ही तरफ से घेरा गया। इसलिए वहां से नक्सली बाहर जाने में सफल रहे। सवाल रणनीतिकारों से है जिन्होंने रणनीति बनाई।
क्यों पूरे पहाड़ को घेर नहीं पाए, जवानों को खड़ा कर दिया।
बघेल ने कहा कि झीरम और पहलगाम में समानता है।वहां आतंकी घंटों तक थे,झीरम में नक्सली।उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं था।वहां धर्म पूछ पूछ कर माने यहां नाम पूछ पूछकर मारे।ये दो घटनाएं हैं जिसमें ऐसा किया।हमने एसआईटी गठित की उसको रोक दिया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,इसको आप रहने दीजिए बघेल जी।वह नहीं चाहते की इसकी जांच हो।आप सबूत जेब में रखने की बात कहते थे, फिर आपने रखा नहीं, इस पर भूपेश बघेल ने कहा ये जांच कहां करने दिए, ये जांच कहां किए,सबूत कहां रखूं। सुशासन तिहार समाधान शिविर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की हालत बहुत नाजुक है।
बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। विष्णुदेव सरकार ने समय पर बिजली नहीं दी थी उससे फसल वैसे भी खराब थी, बेमौसम बारिश से और खराब।
वहीं विष्णु देव साय ने अब तक मुआवजे के लिए कोई सर्वे नहीं कराया। मिलर्स के दोनों हाथों में लड्डू और सर कढ़ाई में है।
सरकार की सोसायटी में ना डीएपी नहीं मिल रही ना ही बीज।भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन किया।वहीं नकली खाद बेचने का आरोप लगाया। पर यह केवल घडिय़ाली आंसू है। कवर्धा के गन्ना उत्पाद किसानों को भुगतान नहीं मिल पाया है।
सुशासन तिहार को लेकर बघेल ने कहा लोगों से आवेदन ले रहे हैं पर पावती नहीं दे रहे ।इसलिए लोगों के आवेदन का निराकरण नहीं हो पा रहा है।मस्तुरी में अधिकारियों को भागना पड़ा है ।
बोरे बासी के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 15 सालों का हिसाब निकालें। ये जो सुशासन तिहार का हिसाब निकाले। ये जो निगम मंडल अध्यक्षों के शपथ समारोह में जो खर्च किए हैं उसका हिसाब निकाले।
बोरे बासी घोटाला के आरोप पर बघेल ने कहा कि ये शासकीय कार्यक्रम का मामला है ,पहले भी बहुत से शासकीय आयोजन हुए उसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है ? रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में हुए सरकारी आयोजनों की जांच होनी चाहिए।
रमन सिंह के विकास यात्रा के शासकीय आयोजनों की जांच होनी चाहिए। 5 डे वर्किंग खत्म करने की तैयारी पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी को वीकली ऑफ तो मिलता नहीं उन पर पारिवारिक दबाव रहता है काम का दबाव रहता है।उन्हें पुलिस वालों की स्थिति से कोई लेना देना नही है।
भाजपा नेता अनुराग अग्रवाल ने कहा- भूपेश बघेल जी से जब भी घोटाले और भ्रष्टाचार की बात करो वह बौखला जाते हैं और उनके तथ्यों पर बात करने के बजाय वे उनके बचाव में खड़े हो जाते हैं । इसीलिए भूपेश बघेल जी को यह दिन देखना पड़ रहा है ।