राजनांदगांव

सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति
13-Oct-2025 7:18 PM
सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति

गर्भवती माताओं को मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। ग्राम गिधाली की गर्भवती महिला कुलेश्वरी पति अर्जुन का सिजेरियन ऑपरेशन सी-सेक्शन स्वास्थ्य केंद्र की दक्ष चिकित्सक टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस महत्वपूर्ण शल्यक्रिया को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अरविंद बनकर, डॉ. दिलीप शर्मा, डॉ. सीमा ठाकुर एवं डॉ. एसआर कोवाची की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पूरा ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित रहा और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय खोब्रागड़े ने बताया कि इसी माह जिले में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई है। इससे अब उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को प्रसव हेतु राजनांदगांव या निजी अस्पतालों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डॉ. खोब्रागड़े ने कहा कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में ही सिजेरियन ऑपरेशन एवं संपूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी मजबूती मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन ग्रामीण महिलाओं के लिए लाभकारी साबित होगी, जिन्हें पहले औंधी से राजनांदगांव तक लगभग 150 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी।

इस उपलब्धि से क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को समय पर सुरक्षित प्रसव और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी। परिणामस्वरूप मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी और सुरक्षित मातृत्व को सुनिश्चित हो पाएगी।


अन्य पोस्ट