राजनांदगांव

26 तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
14-Oct-2025 6:32 PM
26 तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रजत जयंती के अवसर पर 13 से 26 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय मोहला के दुर्गा चौक में प्रथम दिवस पर विभाग द्वारा गत 25 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जिला स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर एवं अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने किया। प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई है, जो एक सप्ताह तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। रजत जयंती समारोह के अंतर्गत विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। जिनमें गांव के बीते 25 वर्षों के विकास एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित होंगे।


अन्य पोस्ट