राजनांदगांव
हाथी को सडक़ पर देख उड़े होश बच्चे के साथ भागकर बचाई जान
13-Oct-2025 4:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तमनार रेंज के सामारूमा जंगल की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अक्टूबर। तमनार रेंज के सामारूमा जंगल में 30 सितंबर की शाम सडक़ पर एक गजराज को देखकर बाईक सवार पिता-पुत्र के होश फाख्ता हो गए। बाईक छोडक़र पिता-पुत्र ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
व्हास्ट्अप गु्रप में वायरल हुए वीडियो के मुताबिक यह पूरा मामला तमनार रेंज के सामारूमा जंगल का है। जहां कुछ दिनों पहले एक तेज रफ्तार डंपर सडक़ किनारे एक पेड़ को ठोकर मारकर पलट गया था। 30 सितंबर की शाम 5 बजे के आसपास उसी टूटे हुए पेड़ के टहनिया के पास एक दंतैल हाथी खड़ा था। सडक़ किनारे दंतैल हाथी होने के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इसी बीच बाईक सवार एक शख्स अपने बच्चे को लेकर सडक़ पार कर रहा था, तभी अचानक हाथी को झाडिय़ों के पास देखकर वह अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर बाईक और मोबाईल को मौके पर ही छोडक़र किसी तरह एक हाथ में मासूम बच्चे को उठाकर भागकर अपनी व अपने बच्चे की जान बचाई।
गनीमत वाली बात यह रही कि इस दौरान दंतैल हाथी शांत रहा और बड़े आराम से सडक़ पार कर गया। अगर दंतैल हाथी उन्हें दौड़ा कर हमला कर देता तो निश्चित रूप से यहां बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दंतैल हाथी के सडक़ किनारे रहने के बावजूद लापरवाही बरतने वाले बाईक सवार को जमकर खरी खोटी सुनाई।
वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगलों में कुल 70 हाथी विचरण कर रहे हैं जिसमें धरमजयगढ़ वन मंडल में 49 हाथी तो रायगढ़ वन मंडल के जंगलों में 21 हाथियों की मौजूदगी है। वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल की टीम हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


