राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। चोरी के दो आरोपियों को ठेलकाडीह पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरदाखुर्द निवासी प्रार्थिया माही जंघेल ने ठेलकाडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे उसके गांव की रिश्ते की बहन सुरेखा वर्मा और वह घर में ही करवा चौथ का उपवास रखे थे। रात्रि में प्रार्थिया और सुरेखा वर्मा दोनों करवा चौथ की पूजा कर रात्रि में खाना खाकर एक ही घर कमरे में सोए थे कि रात्रि करीब 2 बजे प्रार्थिया के पति लाकेश्वर जंघेल पानी पीने के लिए उठा तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद था और सुरेखा वर्मा घर में नहीं थी, जो घर के पूजा कमरे में रखे पेटी के अंदर रखा पर्स जिसमें चांदी की पायल 2 नग, चांदी की बिछिया 7 नग, चांदी की अंगूठी 2 नग, चांदी का चंदा एक नग, चांदी का ताबीज एक नग, चांदी का राखी एक नग तथा नगदी रकम 3 हजार रुपए एवं घर में रखे मोबाइल कीमती 21 हजार को चोरी कर ले गई है।
रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए),127, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। त्वरित कार्रवाई करते माल मुल्जिम के पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सुरेखा वर्मा अपने प्रेमी के साथ खैरागढ़ में घूमते दिखाई दिए। सूचना पर आरोपिया सुरेखा वर्मा और उसका प्रेमी आरोपी कमल नारायण वर्मा निवासी पचपेड़ी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिनसे मेमोरंडम कथन लेकर चोरी गए चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 1000 एवं मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने से 12 अक्टूबर को गिरफ्तार कर आरोपिया सुरेखा वर्मा 26 साल निवासी भरदाखुर्द और कमल नारायण वर्मा 35 साल निवासी पचपेड़ी सोमनी को 12 अक्टूबर को ही न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड लिया गया।


