सर लुई ब्रेन की जयंती पर दो दिवसीय आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी। संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा आयोजित 18वें अखिल भारतीय दृष्टिहीन सम्मेलन का समापन पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल की अध्यक्षता में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में दृष्टिबाधित विकास संघ के अध्यक्ष वेंकटेश्वर राव, राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष ऋषि मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता धारा रायचा शामिल थे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री यादव ने नेत्रहीनों का स्वागत करते इस आयोजन को लगातार 18 वर्षों से आयोजित कर रहे संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ को बधाई देते कहा कि इतने वर्षों तक सबको जोडक़र उन्हें आगे बढ़ाना प्रशंसनीय है। उन्होंने दृष्टिहीनों से कहा कि भले ही ईश्वर ने आप में कुछ कमी रखी है, जिसे आपने अपने आत्मविश्वास व मनोबल से उस चुनौती से ऊपर उठकर हर क्षेत्र में सामान्य इंसानों से बेहतर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक सतीश भट्टड़ ने बताया कि दृष्टिहीन बेरोजगार युवक-युवतियों के हालात को मद्देनजर रखते संस्था द्वारा उच्च शासकीय पदो की परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क आईएएस, आईपीएस, रेलवे, बैंकिंग व अन्य शासकीय परीक्षा प्रतियोगिताओं के लिए अब तक सैकड़ों डिबिटी उपकरण व रिकॉर्ड सीडी उपलब्ध कराई गई है। जिसके चलते आज कई दृष्टिहीन शासकीय पदों पर सुशोभित है। उन्होंने प्रदेश के सभी दृष्टिहीन युवक-युवतियों को आगे भी इस मुहिम में पूरी तरह साथ देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन कर रही रूपम सोनक्षत्रा ने बताया की नक्सल पीडि़त व अनाथ बच्चों को संस्था उनके परिजनों की उपस्थिति का एहसाह दिलाते प्रतिवर्ष उनके मनोरंजन हेतु पर्यटन स्थल का भ्रमण कराती रही है। नेत्रहीन साथियों की मांग पर आगामी दिनों में उनके लिए भी संस्था धार्मिक व पर्यटन स्थल पर घुमाने की कार्ययोजना बनाएगी।
इस अवसर पर आरंभ एक प्रयास फाउंडेशन, एक पहल एक कोशिश, निर्धन बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए सुधा पवार, नेत्रहीनों को आधुनिक मोबाइल एप का प्रशिक्षण देने के लिए नेत्रहीन शिक्षक अवतार गुप्ता व नेत्रहीनों के लिए किए गए सहायतार्थ कार्य के लिए अशोक टाटिया को सम्मानित किया गया।
चार जोड़ों का रिश्ता हुआ तय
विवाह परिचय सम्मेलन में चार जोड़ों के रिश्ते तय हुए हैं, जिन्हें आगामी दिनों संस्था द्वारा विवाह करवा कर उनकी गृहस्थी बसाई जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन, माहेश्वरी पंचायत, आरंभ एक प्रयास, एक पहल एक कोशिश, एग्जेट फाउंडेशन के साथ ही बृजकिशोर सुरजन, सुलतान अली, डॉ. अभिषेक साहू, आरआई भूपेंद्र गुप्ता, ममता बुद्धन, एजाज सिद्दीकी, शांता राठी, विजय भट्टड़, हैरी जोसेफ का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर आरंभ एक प्रयास की टीम द्वारा करीब 200 लोगो को बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आयोजित छह प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय विजेताओं को सीआरसी सेंटर द्वारा पुरस्कृत किया गया व उनके द्वारा जरूरतमंद दृष्टिहीन लोगों को हाईटेक केन व अन्य उपयोगी समान का वितरण किया गया।