राजनांदगांव

चिखलाकसा में स्टॉप डैम कम रपटा की मांग
26-Jun-2023 12:09 PM
चिखलाकसा में स्टॉप डैम कम रपटा की मांग

ग्रामवासियों को नवाज का आश्वा

राजनांदगांव, 26 जून। जिले के ग्राम चिखलाकासा-मरकाकसा-मिटकुटोला के ग्रामीण लंबे समय से स्टॉप डैम कम रपटा की मांग कर रहे हैं। लगातार आवेदन और गुहार के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर चिखलाकसा-मरकाकसा-मिटकुटोला के ग्रामवासी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों की मांग पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज ने स्थल निरीक्षण कर ग्रामवासियों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया है।

नवाज ने मौके का निरीक्षण कर कहा कि गांव के विकास से जुड़े इस काम को पूरा कराने शासन और प्रशासन से समन्वय कर काम को पूरा कराने वित्तीय स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। नवाज के साथ इस अवसर पर जिला महामंत्री नरेश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया राजकुमारी सिन्हा, मनोज सिन्हा पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण सदस्य, महेंद्र कुमार, शरद कुमार, सोसायटी अध्यक्ष खुर्सीटिकुल अग्नूराम साहू, आत्माराम, पंचूराम पटेल, सूरज भंडारी, सियाराम, बलिराम, फगनूराम, सुकलूराम, शेरसिंह, उबेद पटेल, महेंद्र टोमन सिन्हा, कमलेश, हेमंत निषाद, फुलकैनाबाई, ममता कुंजाम, फुलेश्वरीबाई, कुलेश्वरी एवं चिखलाकसा-मरकाकसा-मिटकुटोला के ग्रामवासी उपस्थित थे।

हजारों किसानों को मिलेगा फायदा
ग्रामीणों ने बताया कि इस मांग से तीन गांव के हजारों किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। उनके मुताबिक स्टॉप डैम कम रपटा का निर्माण होने से खेतों में सिचांई की सुविधा मिलेगी। जिससे खेती में किसानों को फायदा पहुंचेगा। इसी के साथ किसान व ग्रामीणों को आवागमन में भी साहूलियत मिलेगी। यही कारण है कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है।

नवाज ने दिलाया अश्वासन
नवाज ने इस मामले में बताया कि ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने आया था। इस दौरान स्टॉप डैम कम रपटा निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की गई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण कर लिया है और आगे ग्रामीणों की मांग पर स्टॉप डैम कम रपटा निर्माण के लिए हर संभव मदद शासन-प्रशासन से कराई जाएगी।


अन्य पोस्ट