राजनांदगांव

नाबालिग को भगाने वाला गया जेल दो माह पूर्व ले गया था तेलंगाना
27-Jun-2023 4:09 PM
नाबालिग को भगाने वाला गया जेल   दो माह पूर्व ले गया था तेलंगाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। दो माह पूर्व नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को तुमड़ीबोड पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने अपहृता को एलबी नगर हैदराबाद तेलंगान में आरोपी के कब्जे से  बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय से जिला जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 अप्रैल 11 बजे इसके घर से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 127/23 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुवार्य के निर्देशन एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आरएस सेंगर नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते तत्काल टीम गठित कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम को संभावित स्थान पर रवाना किया गया। तकनीकी सहायता एवं मुखबीर की सूचना पर एलबी नगर हैदराबाद तेलंगाना में आरोपी मनीष टंडन 22 साल साकिन ग्राम खैरी वार्ड नं. 13 पुलिस चौकी तुमडीबोड़ के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिग अपहृता को बहला फुसलाकर अपने साथ एलबी नगर हैदराबाद भगा ले गया था। आरोपी को 26 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया, जो न्यायालय के आदेश से जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।


अन्य पोस्ट