राजनांदगांव

अव्यवस्था के बीच खुले स्कूली पट
26-Jun-2023 12:48 PM
अव्यवस्था के बीच खुले स्कूली पट

  कहीं-कहीं बच्चों का स्वागत तो कुछ स्कूलों में कम उपस्थिति   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून।
नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के पहले दिन सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था का आलम रहा। कुछ स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वहीं कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही। इसी के साथ आज से सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के पट खुले गए। सरकारी कैलेंडर के अनुसार 16 जून से स्कूल खुलने की तैयारी थी, लेकिन भीषण गर्मी के चलते मुख्यमंत्री ने 26 जून से स्कूल खोलने का आदेश जारी किया था।  

इधर कक्षा 8वीं की पायल निषाद ने बताया कि स्कूल में पहले दिन पहुंचने पर अच्छा लगा। सभी बच्चों का पहले दिन तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही पुस्तकें वितरित की गई। स्कूल में बताया गया कि कितनी और कौन-कौन सी कापी लानी है। 7वीं कक्षा के पार्थ देवांगन ने बताया कि सुबह 7.30 बजे स्कूल शुरू हुआ और दोपहर 11.30 बजे छुट्टी हो गई। पहला दिन शाला आने में अच्छा लगा। कक्षा 8वीं के हार्दिक व्यास ने बताया कि पहला दिन स्कूल पहुंचने पर अच्छा लगा। सुबह 7.30 बजे शाला शुरू हुई। स्कूल में बताया गया कि कितनी बुक  और कापी लेकर आना है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के  बाद 16 जून से निजी और सरकारी स्कूलों के पट खुलने थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आज 26 जून से स्कूलों के पट खुल गए। साथ ही बारिश के रिमझिम अनवरत फुहारों के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम नजर आई। पहले दिन स्कूल पहुंचने सुबह से ही स्कूली बच्चों में उत्साह देखा गया। इसके अलावा पालकों में भी बच्चों को स्कूल पहुंचाने होड़ मची रही। नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही गणवेश और पाठ्यपुस्तकों की खरीदी भी शुरू हो गई है। पहले दिन निजी और सरकारी स्कूल के बच्चों का शाला पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके अलावा बच्चों ने शिक्षा के मंदिर में कदम रखने से पूर्व मन लगाकर पढ़ाई करने ईश्वर से कामना भी की।

शहर के अलग-अलग स्कूलों में पहुंचने वाले विद्यार्थी उत्साहित नजर आए। विद्यार्थियों ने सहपाठियों के साथ उछलकूद कर अपने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लेकर आपसी चर्चा की। इसके अलावा शाला समय तक पुस्तकें और कपियों के बाद चर्चा कर खेलकूद का आनंद उठाया।

मिट्टी कीचड़ के बीच चलना दूभर
शिक्षा सत्र के पहले दिन विद्यार्थियों में स्कूल पहुंचने उत्साह नजर आया। वहीं म्युनिसिपल स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को मैदान की मिट्टी कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि बच्चे एक-दूसरे का हाथ थामकर सम्हलते हुए स्कूल परिसर पहुंच रहे हैं। हालांकि स्कूली बच्चे सहपाठियों से मिलकर ग्रीष्मकालीन छुट्टी को लेकर चर्चा करते नजर आए


अन्य पोस्ट