राजनांदगांव
.jpeg)
तापमान में नमी से बह रही ठंडी हवाएं
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून। आषाढ़ माह में सावन की तरह लगातार 36 घंटे से बरसात की झड़ी लगने से जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में बेहतर पानी की आवक बनी हुई है। आगामी दिनों बारिश का मौसम और बारिश होने से शिवनाथ का जलस्तर बेहतर होने की संभावना है। ज्ञात हो कि ग्रीष्मकाल में नदी के वाष्पीकरण और असामाजिक तत्वों द्वारा नदी के एनीकट को खोलने के बाद नदी का जलस्तर कम हो गया था। वहीं शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात से रूक-रूककर रिमझिम बारिश होने से मैदानी इलाकों का पानी नदी में आने से नदी में पानी का भराव होने लगा है। लगभग 36 घंटे से आसमान में काले मेघों के डेरा लगने और रूक-रूककर रिमझिम बारिश होने से तापमान में गिरावट हो गई है। ऐसे में हवाओं में भी नमी बनने से लोगों को सर्दीले मौसम का अहसास होने लगा है।
बारिश का इंतजार कर रहे किसान भी रिमझिम बारिश होने से खेतों का रूख करने लगे हैं। बारिश के भरोसे खेती करने वाले किसानों के चेहरों में चमक आ गई है। अब खरीफ सीजन की फसल के लिए खेतीहर मजदूर और किसान खेतों की ओर बढऩे लगे हैं। वहीं खेतों की सफाई, जुताई और फसल संबंधित तैयारियां शुरू हो गई है। इधर मानसून शुरू होने से लोगों को गर्मी, उमस और चिलचिलाती धूप से राहत मिली। वहीं रविवार और सोमवार को दिनभर रिमझिम बारिश होने से कुछ इलाकों में पानी का भराव भी बना हुआ है। जिससे रहवासियों और गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निगम ने शुरू की नाला की सफाई
नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान को तेज कर दिया है। शहर के अलग-अलग इलाकों के बड़े नालों की सफाई को लेकर नगर निगम की टीम जेसीबी के माध्यम से करा रही है। जिला अस्पताल के समीप बड़े नाला की सफाई को लेकर नगर निगम की टीम ने जेसीबी लगाया है। जेसीबी के माध्यम से नाले के कचरों की सफाई की जा रही है।