अतिथियों ने खिलाडिय़ों से प्राप्त किया परिचय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास व पी-4 समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का 5 जून को फाईनल मैच व समापन समारोह संध्या 7.30 बजे डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल के मुख्य आतिथ्य व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान की अध्यक्षता तथा छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सांसद संतोष पांडेय, दिनेश गांधी, श्री मोहंती ओडिशा, अंजुम अल्वी, सुशील कोठारी अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ, खेमलाल वर्मा प्रभारी अधिकारी स्टेडियम समिति व संयुक्त कलेक्टर, अरूण कुमार वर्मा एसडीएम, जितेन्द्र मिश्रा, सचिन अग्रहरि, चिम्मन साहू, प्रमोद शंकर शर्मा उपाध्यक्ष छग क्रिकेट संघ एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में संपन्न हुआ।
समापन समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि हमेशा से राजनांदगांव खेलप्रेमियों का शहर रहा है। हमारी सरकार 15 साल बाद बनी, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति खेलकूद, तीज त्यौहार व परंपराओं को महत्व दिया। जिसके कारण ही हमें छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ ओलंपियाड जैसे आयोजनों में पारंपरिक खेल विधा देखने को मिली और 80 साल की महिला बुजुर्ग ने फुगड़ी जैसे खेल में प्रथम आने का गौरव प्राप्त किया। हमें अपने 24 घंटे के समय का हमेशा सद्उपयोग करना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता करते जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि बहुत ही गौरव का विषय है कि राजनांदगांव में लगातार खेल आयोजन होते रहते हैं।
छत्तीसगढ़ भारत के मानचित्र में खेल के क्षेत्र में अब अलग पहचान बना रही है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है, जिन्होंने ग्रामीण ओलंपिक के जरिये स्थानीय खेलों के साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों को भी महत्व दे रहे हैं और खिलाडिय़ों को अच्छी से अच्छी सुविधा व सहयोग प्रदान कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभा देशभर में नाम कर रही है। डोंगरगढ़ में भी एक बहुत ही अच्छे स्टेडियम का निर्माण हुआ है, जहां खिलाड़ी अपने खेलों को निखार रहे है।
समारोह को संबोधित करते युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि स्टेडियम निर्माण के कारण ब्रेक हुए इस आयोजन के पुन: प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते अब इसे निरंतर आयोजित करने की बात कही। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान ने नए स्टेडियम में लाईट की कमी को दूर करने की पहल करने की बात कही, क्योंकि वर्तमान में मैदान में लाईट बहुत कम है। इससे खेल प्रभावित हो रहा है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुशाील कोठारी ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों ने रानी सूर्यमुखी देवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि दी। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों ने मैदान पर पहुंचकर फाइनल खेल रही छत्तीसगढ़ व ओडिशा के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। आभार प्रदर्शन जिला क्रिकेट संघ के सचिव योगेश बागड़ी व संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया।