राजनांदगांव
पुलिस ने निकाला शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर। शहर के मिलचाल राममंदिर के समीप एक कुएं में आज सुबह एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना की खबर के बाद क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति निर्मित रही। वहीं पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक लिटिया का रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी लिटिया निवासी करण कुमार मारकंडे पिता संपतलाल मारकंडे बीती रात कुंए के समीप राममंदिर में ठहरा हुआ था। वहीं सुबह करीब 10 बजे एकाएक युवक कुएं के समीप पहुंचकर छलांग लगा दी।
सूत्रों का कहना है कि आसपास के लोगों ने युवक को कुएं में छलांग लगाते देखकर हतप्रभ पड़ गए। वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक के पास से उसका आधार कार्ड भी मिला है। उल्लेखनीय है कि उक्त कुएं में इससे पहले भी कुछ बच्चे भी खेलते हुए गिरकर अपनी जान गंवा बैठे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


