राजनांदगांव

अफसर पति का धौंस दिखाने वाली शिक्षिका की पुलिस से शिकायत
24-Nov-2023 12:28 PM
अफसर पति का धौंस दिखाने वाली शिक्षिका की पुलिस से शिकायत

वाइडनर स्कूल प्रिंसिपल और दर्जनभर शिक्षकों ने लगाया बदसलूकी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
वाइडनयर स्कूल प्रंबधन ने स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका के खिलाफ बदसलूकी और कथित रूप से दादागिरी करने के मामले में पुलिस से शिकायत की है। शिक्षिका बस्तर में पदस्थ अपने अफसर पति का धौंस दिखाकर आए दिन प्राचार्य और अन्य शिक्षकों से न सिर्फ बुरी तरह से पेश आती है बल्कि स्कूल प्रबंधन से कार्य से अनुपस्थित रहने के दौरान किसी भी तरह के सवाल-जवाब देना जरूरी नहीं समझती है। शिक्षिका के रवैय्ये से तंग आकर प्रबंधन ने पुलिस से कार्रवाई के लिए शिकायत की है। 

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में पदस्थ शिक्षिका के खिलाफ संस्था के प्राचार्य और लगभग 20 से ज्यादा शिक्षकों ने अधोहस्तक्षरित एक आवेदन देकर स्कूल में उत्पात मचाने की शिकायत की है। पुलिस को दिए आवेदन में शिक्षिका पर आरोप लगाते कहा गया है कि बस्तर के अंतागढ़ में नगर पंचायत के सीएमओ की पत्नी होने का धौंस दिखाकर रोजाना वाद-विवाद कर रही है। कुछ दिन पहले विवाद के दौरान प्रिंसिपल के हाथ से शिक्षिका ने मोबाईल भी छीन लिया।

बताया जाता है कि शिक्षिका आए दिन स्कूल से गैरहाजिर रहती है। प्रबंधन द्वारा सवाल पूछने का वह सही तरीके से जवाब देने के बजाए विवाद करती है। प्रिंसिपल के अलावा अन्य स्टॉफ से भी शिक्षिका का बर्ताव हमेशा गलत रहा है। कुछ माह पहले उक्त शिक्षिका के खिलाफ एक अन्य घरेलू महिला पर हाथापाई करने के तहत बसंतपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। 

इस मामले की विवेचना जारी है। इस संंबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी देते बताया कि वाइडनर स्कूल प्रबंधन की शिकायत की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी। 
 

 


अन्य पोस्ट