राजनांदगांव
शिव सेवा मंडल का एक शाम एकादशी के नाम
23-Nov-2023 3:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 23 नवंबर। लालबागेश्वर धाम गली नंबर 5 स्थित शिव मंदिर में कार्तिक माह में प्राचीन सनातन धर्म की परंपरा का निर्वहन विगत 74 वर्षों से अनवरत रूप से किया जा रहा है, इसी कड़ी में 23 नवंबर गुरुवार को रात्रि 8 बजे देव एकादशी के दिन तुलसी एवं शांतिग्राम विवाह का आयोजन शिव मंदिर में किया जाएगा। शिव सेवा मंडल के वरिष्ठ सदस्य आवतराम तेजवानी ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर भजन गायक हार्दिक व्यास द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भव्य 501 दीपों के साथ महाकाल भगवान, कार्तिक भगवान एवं भागवत भगवान की महाआरती भी की जाएगी। शिव सेवा मंडल के कमल चीचेरिया एवं गिरधारी पंजवानी ने शहर के सभी सनातनी प्रेमियों से इस भव्य एवं दिव्य धार्मिक अवसर पर उपस्थित का आवाहन किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


