राजनांदगांव

इस बार भी मेले में उड़ेंगे धूल के गुबार, मोहारा मेले में लाखों की भीड़ को नहीं मिलेगी सुविधा
25-Nov-2023 3:21 PM
इस बार भी मेले में उड़ेंगे धूल के गुबार, मोहारा मेले में लाखों की भीड़ को नहीं मिलेगी सुविधा

प्रशासन कर रहा खानापूर्ति, निगम ने मेला स्थल की व्यवस्था को छोड़ा भगवान भरोसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
शिवनाथ नदी के मोहारा तट पर अंचल के सबसे प्रसिद्ध मेले में इस बार भी लोगों को उड़ते गुबारों का सामाना करना पड़ेगा। हर साल मेले में पुख्ता बंदोबस्त को लेकर प्रशासन के दावे किए जाते हैं। नगर निगम प्रशासन की भुमिका सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। 

मोहारा मेला में एक लाख से ज्यादा लोग हर साल जुटते हैं। इस मेले का लोगों को सालभर से इंतजार रहता है। मेला स्थल के आवाजाही वाले रास्ते धूल से पटे हुए हैं। मेले में बनाए गए रास्ते उबड़-खाबड़ है। सिर्फ सफाई के नाम पर निगम प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। धूल की समस्या से निजात दिलाने ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई गई। नतीजतन भीड़ को धूल के बीच मेले का लुत्फ उठाना पड़ेगा। 

जिला प्रशासन ने मेला व्यवस्था को लेकर इस बार भी ढ़ीला रूख अख्तियार किया है। तीन दिवसीय इस मेले में शामिल होने के लिए हर वर्ग उत्साहित रहता है। नंदई से लेकर मोहारा मेला पहुंच मुख्य मार्ग की स्थिति ठीक है, लेकिन मेला स्थल की भीतरी रास्तों में सिर्फ मिट्टी और धूल नजर आ रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। मोहारा मेला  की पहचान को व्यापक रूप देने के लिए तीन दिनी मेले का दर्जा जरूर दिया गया, लेकिन सुविधा मुहैया कराने में काफी कंजूसी बरती गई है। मेला स्थल में सुविधाएं कौड़भर की नहीं है। निगम प्रशासन द्वारा कारोबारियों से टैक्स की वसूली भी की जाती है। वसूली गई राशि को निगम किसी और मद में खर्च कर रहा है। मेले की प्रतिष्ठा के अनुरूप सुविधाएं नहीं होने के कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी बढ़ रही है। साल-दर-साल मेले की भव्यता में निखार आया है। परन्तु अफसरशाही में मेले में सुविधाएं बढ़ाने के लिए खर्च करना जरूरी नहीं समझा है। 

नदी गोताखोर रहेंगे अलर्ट, कल से मेले का आगाज

मोहारा मेले की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को लेकर कलेक्टर डोमन सिंह ने मेला स्थल का जायजा लिया। उन्होंने गोताखारों को नदी में अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशिक्षित नाविकों को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डुबकी लगाने के दौरान तैनात  रहने का आदेश दिया है। कल 26 से 28 नवंबर तक होने वाले तीन दिवसीय मेले का जायजा लेते एम्बुलेंस  तैयार रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश किया है। झूलों और अन्य मनोरंजक संसाधनों की फिटनेस  सर्टिफिकेट की जांच करने कहा है। 

उन्होंने मेला स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को मेला स्थल में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था, मेला स्थल पर निरंतर विद्युत प्रवाह जारी रखने आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर लगने वाले झूलों का फिटनेस सर्टिफिकेट एसडीएम राजनांदगांव को प्राप्त करने के निर्देश दिए। 
 


अन्य पोस्ट