राजनांदगांव

राजेश जोशी खुदकुशी मामला हत्या में तब्दील
25-Nov-2023 12:31 PM
राजेश जोशी खुदकुशी मामला हत्या में तब्दील

 साजिश कर जहर देने वाले चार संदिग्ध हिरासत में, मास्टर माईंड की शिनाख्ती
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 

राजनांदगांव, 25 नवंबर। शहर के पार्रीनाला इलाके में एक युवक के आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। कोतवाली पुलिस शुरूआत में खुदकुशी के तहत घटना की जांच कर रही थी। फारेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या  किए जाने के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या में शामिल होने के शक के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक पार्रीनाला क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा होने के आधार पर जांच शुरू हुई। शव की पहचान राजेश जोशी नामक युवक के तौर पर हुई। विवेचना में यह बात सामने आई कि मृतक अरिहंत ट्रेडर्स का कर्मचारी था। जिसके संचालक ज्ञानचंद बाफना है। पुलिस को एक सुसाईड नोट भी मिला। जिसमें कथित रूप से ज्ञानचंद बाफना और उनके परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज था। आत्महत्या के आधार पर जांच कर रही पुलिस को उस समय कुछ चौंकाने वाली जानकारी मिली, जब पोस्टमार्टम और फारेंसिक जांच में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई। कोतवाली पुलिस ने हरकत में आते ही पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। 

सूत्रों का कहना है कि पुरानी रंजिश भांजने के लिए शहर के एक बड़े व्यापारी ने युवकों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। व्यापारी की भूमिका भी स्पष्ट हो गई है। पुलिस ने उक्त कारोबारी की पहचान कर ली है। सूत्रों का कहना है कि मुख्य आरोपी ने ज्ञानचंद बाफना से किसी पुराने मामले में हिसाब चुकता करने के लिए राजेश जोशी की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने मुख्य आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के खुलासे के लिए दोपहर बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर सकती है।


अन्य पोस्ट