‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, रचनात्मक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिले के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से किशोरी बालिकाओं की प्रतिभा को एक नया आयाम देने की कोशिश की जा रही है।
इसी कड़ी में शासकीय हाई स्कूल डिलापहरी में रंगोली बनाओ और म्यूजिकल कुर्सी दौर प्रतियोगिता, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल हरडुवा में रंगोली प्रतियोगिता, शासकीय हाई स्कूल जंगलपुर में चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता, शासकीय हाई स्कूल हरदी चित्रकला एवं पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धामनसरा में रंगोली प्रतियोगिता, शासकीय हाईस्कूल बघेरा में कबड्डी, कुर्सी दौड़, पोस्टर बनाओ, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता, शासकीय हाईस्कूल अंडी में पोस्टर बनाओ, स्लोगन, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में किशोरी बालिकाओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा एक से बढक़र एक सुंदर और आकर्षक खिलौने बनाऐ गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उददेश्य राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ को हर्षोउल्लाष के साथ मनाना किशोरी बालिकाओं की प्रतिभाओं को निखारना है। रजत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शासकीय हाई स्कूल जंगलपुर में किशोरी बालिकाओं का रक्त परीक्षण कराया गया। शासकीय हाई स्कूल बघेरा में भी मेगा हेल्थ कैम्प के माध्यम से 188 लोगों का रक्त चाप, मधुमेह और हिमोग्लोबिन की जांच की गई। 25 अगस्त को शास हाईस्कूल बिल्हरी में खेलकूद स्पर्धा और पोषण संबंधी जागरूकता विशेषज्ञों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों का सहयोग मिला। कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी बिमला शर्मा, शिल्पा तिवारी, किरण श्रीवास्तव और कमलवती मरकाम, जिला मिशन समन्वयक किशोर माहेश्वरी, जेण्डर विशेषज्ञ नीलम साहू, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ पुकेश कुमार वर्मा, पर्यवेक्षक दिशा शिंदे, अंजु प्रभा ठाकुर, इंदू कपूर, अर्चना ध्रुव, पूजा दीक्षित, शबाना रहीम, इंदू कुर्रे, दुर्गा जादौन, अपूर्वा सार्वा, सूमी देवांगन, स्वाती बोरकर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बड़ी संख्या में उपस्थित रही।