नगर को बनाया जाएगा क्लीन सिटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के एकमात्र नगरीय निकाय नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को इंदौर शहर की तरह स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। देश के नंबर वन क्लीन सिटी इंदौर में स्वच्छता का सबक सीखने गई निकाय का अध्ययन दल इंदौर से लौटने के बाद नगर को साफ-सफाई के मामले में बेहतर करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में निकाय का सात सदस्यीय अध्ययन दल एक सप्ताह तक देश के नंबर वन क्नीन सिटी इंदौर के भ्रमण में था। इस अध्यन दल ने एक सप्ताह इंदौर में ठहरकर वहां की साफ-सफाई, कचरा निष्पादन एवं गीले व सूखे कचरे से निगम की आय बढ़ाने के लिए किए गए प्रावधानों की बारिकी से अध्यन किया। निकाय के सात सदस्यीय अध्यन दल में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के अलावा निकाय के उपयंत्री हरीशंकर वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन गुप्ता एवं पार्षद दिलीप कुंभकार, मुकेश सिन्हा एवं सफाई दरोगा लोकेश सलामे व रामसाय पटेल शामिल थे।
सबसे पहले जागरूकता अभियान
नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सबसे पहले हर वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान की शुरूआत नगर के सार्वजनिक स्थल, चौराहा, मुख्य मार्ग एवं नुक्कडों में सामुदायिक सहयोग से श्रमदान करते स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद स्कूली बच्चों व महिला समूहों को साथ लेकर नगर में स्वच्छता रैलियां एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। जागरूकता के लिए वार्डों में महिला समूहों व महिला मंडलियों के साथ बैठक कर इस मुहिम में हर वर्ग को शामिल किया जाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगा प्रतिबंध
संपूर्ण स्वच्छता के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व अगुवाई में नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके लिए पहले नगर के सभी तरह के स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठकें की जाएगी। सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर इंदौर शहर की तरह नागरिकों को झोला रखने प्रेरित किया जाएगा। निकाय द्वारा भी नगर के हर वार्डों में वार्ड पार्षद के माध्यम से झोला वितरण कराया जाएगा। इस कार्य के लिए महिला समूह को रोजगार उपलब्ध कराते इस अभियान को सफल बनाने उनका साथ लिया जाएगा।