राजनांदगांव

महाराष्ट्र की अवैध शराब संग 2 आरोपी गिरफ्तार
02-Nov-2025 7:28 PM
महाराष्ट्र की अवैध शराब संग 2 आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
दीगर राज्य महाराष्ट्र का शराब बिक्री करने के वाले आरोपियों को डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक आरोपी के पास से 40 पौवा देशी दारू प्रीमियम डिलक्स सुपर संत्रा महाराष्ट्र निर्मित कीमती 3200 और एक बाइक एवं दूसरे आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी दारू को जब्त किया। दोनों आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर नजर रख रही है। इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास शराब रख बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दी कर आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। थाना डोंगरगांव की टीम द्वारा मुखबिर के बताए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अजय बोरकर एवं मदनलाल निर्मलकर होना बताया।
शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अजय बोरकर के कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 40 पौवा देशी दारू प्रीमियम डिलक्स सुपर संत्रा महाराष्ट्र निर्मित कीमती 3200 रुपए एवं एक बाइक कीमती 20 हजार रुपए एवं आरोपी मदनलाल निर्मलकर के कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 32 पौवा देशी दारू प्रीमियम डिलक्स सुपर संत्रा कीमती 2560 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 346/2025 एवं 347/2025  धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट