राजनांदगांव

कच्ची महुआ शराब संग तीन आरोपी गिरफ्तार
03-Nov-2025 3:22 PM
 कच्ची महुआ शराब संग  तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 नवंबर। खैरागढ़ जिले में छुईखदान पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों के कब्जे से 37 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 2 नग मोटर साइकिल को जब्त किया। पुलिस ने शराब कोचियों के विरूद्ध खुडमुड़ी जंगल क्षेत्र में कार्रवाई की। बताया गया कि शराब कोचियों के विरूद्ध ग्रामीणों ने थाना में शिकायत की थी।

मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को आरोपी दयानंद सेन उर्फ देवा 26 साल निवासी खुड़मुड़ी, हरे सिंग धुर्वे 27 साल निवासी बांधाटोला मोहगांव एवं प्रेमसिंग धुर्वे 23 साल निवासी बांधाटोला को छुईखदान पुलिस टीम द्वारा नहर नाली के रोड़ के पास ग्राम खुड़मुडी बड़े पुल के पास ग्राम बाईकटोरी स्काउड गाईड पुल के पास मेन रोड ग्राम बाइकटोरी में रेड़ कार्रवाई किया गया, जहां से आरोपी दयानंद सेन के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 3 हजार रुपए एवं मोटर साइकिल, हरे सिंग धुर्वे के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रुपए एवं प्रेमसिंग धुर्वे के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2400 रुपए एवं मोटर साइकिल को जब्त किया।  तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तारी कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण को  न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट