5 तक चलेगा पारम्परिक मेला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 मार्च। मंगलवार को पूरी आस्था-श्रद्धा और उल्लास के साथ संस्कृति एवं परम्परा के मेल-मिलाप सहित कोण्डागांव वार्षिक मेला का शुभारंभ हो गया। ज्ञात हो कि यह पारम्परिक मेला 5 मार्च तक चलेगा, छह दिवसीय इस पारम्परिक मेले में पहले दिन से ही जिले के साथ ही समीपवर्ती बस्तर एवं नारायणपुर जिले के ग्रामीणों और नागरिकों की भारी भीड़ रही। इस मेले में आसपास के ग्रामों से आये ग्रामीणों एवं उनके देवी-देवताओं के हुजूम ने आस्था और लोक संस्कृति के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन किया और लोगों के द्वारा भीगे चावल एवं पुष्प-पंखुडिय़ों की वर्षा के साथ देवी-देवताओं की आत्मीय अगुवानी की गयी।
कोण्डागांव के वार्षिक मेले में धार्मिक आयोजन के साथ-साथ लोक संस्कृति का अनूठा मेलमिलाप देखने को मिलता है, क्योंकि मड़ई यहां मात्र मनोरंजन का आयोजन नहीं है बल्कि इसके माध्यम से क्षेत्र के निवासी अपने आराध्य देवी-देवताओं का पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर अपनी धार्मिक सद्भावना प्रदर्शित करते हैं। इस क्रम में देवी-देवताओं को मेला स्थल पर लाये जाने के पश्चात मुख्य पुजारियों एंव सिरहा-गायता सहित मांझी, ग्राम प्रमुखों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवानी की गयी।
सम्पूर्ण मेला स्थल की परिक्रमा भी परम्परागत दैवीय अनुष्ठान का एक प्रमुख अंग माना जाता है। इस क्रम में सर्वप्रथम ग्राम पलारी से आयी हुई माता डोली एंव लाट,देव विग्रह द्वारा सर्वप्रथम पूरी भव्यता के साथ परिक्रमा किया गया। तत्पश्चात उनके पीछे-पीछे अन्य ग्रामों के देवी-देवताओं एंव डोलियों ने उनका अनुसरण करते हुए परिक्रमा किया, इनके साथ ही छत्र एंव डंगई लाट, देव विग्रह पकडक़र उनके श्रद्धालु और ग्रामीण भी साथ चल रहे थे।
इस दौरान पांरम्परिक आस्था के प्रतीक स्वरूप इन देव विग्रहों, लाटों को काले, सफेद,लाल झंडियों एंव फूलों से सजाया गया था और पूरा मेला स्थल ढ़ोल- नगाड़े,मोहरी एवं अन्य बाजे-गाजे की धुन से गूंज रहा था।
इस वर्ष भी कोण्डागांव के वार्षिक मेले में जिले के आस-पास के ग्रामों जैसे पलारी, भीरागांव, बनजुगानी, भेलवांपदर, फरसगांव, कोपाबेड़ा, डोंगरीपारा के ग्रामीण देवी देवता, माटीपुजारी, गायता, सिरहा-गुनिया आदि सम्मिलित हुए। जहां आराध्य मां दन्तेश्वरी के अलावा विभिन्न समुदायों के देवी- देवताओं जैसे सियान देव, चौरासी देव, बूढ़ाराव, जरही मावली, गपा-गोसीन, देश मात्रा देवी, सेंदरी माता, दुलारदई, कुरलादई, परदेसीन, रेवागढ़ी, परमेश्वरी, राजाराव, झूलना राव, आंगा, कलार बूढ़ा, हिंगलाजीन माता, बाघा बसीन देवी- देवताओं की पूरे धार्मिक विधि-विधान ढोल- नगाड़े, मोहरी, तोड़ी, मांदर एंव शंख ध्वनि के साथ भव्य पूजा- अर्चना सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा तथा अन्य अधिकारियों, नागरिकों एवं ग्रामीणों द्वारा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ ग्राम देवी-देवताओं की माता गुड़ी स्थल में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर लोक परंपराओं का निर्वहन किया गया। इसके पूर्व ग्रामीणों द्वारा पुराने विश्राम गृह से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर मेला स्थल में लाया गया, इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव और अन्य जनप्रतिनिधी तथा एसडीएम चितकान्त ठाकुर एवं जिला प्रशासन के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।