लंगूरवीर मंदिर पब्लिक ट्रस्ट की नवगठित कार्यकारिणी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 2 फरवरी। श्री लंगूरवीर मंदिर पब्लिक ट्रस्ट शनिचरी बाजार द्वारा शनिवार को आयोजित दुर्ग मंडई मेला में जमकर खुशियां बिखरी। यहां लोगों ने सुबह से रात अपनी मनपसंद सामाग्रियों की खरीदी की, वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का खूब लुप्त उठाया। बच्चें भी इन खुशियों से अछूते नहीं रहे। उन्होने मिक्की माउस,झूले एवं अन्य मनोरंजन के साधनों का नि:शुल्क उपयोग कर
मंडई-मेला में खूब मस्ती की। शाम को श्री लंगूरवीर मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष मानव सोनकर, सचिव रविशंकर ढीमर, कोषाध्यक्ष दीप प्रकाश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य राजेश बजाज, प्रभाष त्रिपाठी, महेश सार्वा, सूरज सोनकर, राहुल सोनकर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू के मुख्य आतिथ्य में चंडी मंदिर के व्यवस्थापक जय शर्मा ने शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह उपरांत महिला कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में जिला महिला कबड्डी संघ राजनांदगांव प्रथम, भिलाई महिला कबड्डी संघ द्वितीय, बीएसपी भिलाई महिला कबड्डी संघ तृतीय व जय शीतला युवा वृंद महिला कबड्डी संघ बैगापाराने चौथा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में राजनांदगांव की कबड्डी खिलाड़ी पूनम को आल राउंडर बेस का खिताब प्रदान किया गया। इस अवसर पर एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, एल्डरमैन जगमोहन ढीमर, गोलू गुप्ता व पंचमुखी हनुमान मंदिर के अजय ब्रम्हभट्ट के अलावा विभिन्न मंदिरों के पदाधिकारी शामिल हुए। मंडई मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें राजनांदगांव जिले के कांकेतरा की 6 सगी बहनों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। इनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी।
मंडई मेला में नगर निगम के सभापति राजेश यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर आयोजन की सराहना की। यह सारे आयोजन मंदिर ट्रस्ट के संयोजक डॉ गोविंद प्रसाद दीक्षित के मार्गदर्शन व पंडित अशोक त्रिपाठी के सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस दौरान युवराज सार्वा, प्रशांत सार्वा, नरेंद्र सोनकर, संतोष यादव, शिवम गुप्ता, साईं कसार, प्रांजल त्रिपाठी, नानकराम सोनकर एवं मंदिर समिति के अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।