दुर्ग

युकां महासचिव पर हमला करने वाले आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
02-Feb-2021 5:20 PM
युकां महासचिव पर हमला करने वाले आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

गिरफ्तारी के लिए युकांईयों  ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  2 फरवरी।
भिलाई विधानसभा के युकां महासचिव अखिलेश जोशी पर हमला करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। जिसे लेकर युवा कांग्रेस में आक्रोश है। इस संबंध में युकांईयो  के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही युकांईयो ने कहा है कि मामले में यदि  7 दिनों के भीतर संतोषप्रद कार्यवाही नहीं की गई तो युकांई उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

युकांईयो ने सौपे  ज्ञापन के माध्यम से बताया कि  भिलाई विधानसभा युकां  के निर्वाचित महासचिव अखिलेश जोशी जोन- 2 खुर्सीपार भिलाई निवासी अहिवारा में आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे थे।  कार्यक्रम से लौटते वक्त रात करीब 10.30 बजे अखिलेश जोशी पर पीछे से अज्ञात लोगों ने राड  से हमला कर दिया।  हमलावर करीब 3 की संख्या में थे। जिनमें से दो ने बाइक से आकर पीछे से हमला किया। अचानक हुए हमले से अखिलेश जोशी गाड़ी से गिर पड़े। उसके बाद हमलावरों  में से एक व्यक्ति ने सामने से राड  की मदद से पांच से छह बार हमला किया। 

हमलावरों के चले जाने के बाद पास ही स्थित खुर्सीपार थाना के पुलिस कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए सेक्टर-9 में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा हैं।  वर्तमान समय में अखिलेश कुछ बोलने बताने की स्थिति में नहीं है।

लोगों का कहना है कि कुछ  भाजपा नेताओं द्वारा और अन्य राजनीतिक रसूखदार द्वारा अखिलेश  को पूर्व में देख लेने की धमकियां दी गई थी। इस हमले के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है। जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाए।  ज्ञापन सौंपने के दौरान युकां नेता अजीत यादव,सिराज खान,  हेमंत साहू, ललित साहू, नागेश पटेल, बजरंगी लाल सिंह, टीकम भास्कर, करण सिंह के अलावा अन्य युकांई मौजूद थे


अन्य पोस्ट