दुर्ग

साइकिल चोरी करने वाले 2 पकड़ाए
01-Feb-2021 7:17 PM
  साइकिल चोरी करने वाले 2 पकड़ाए

दुर्ग, 1 फरवरी। रविशंकर स्टेडियम के पास से साइकिल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने पकड़ कर उनके खिलाफ  कार्रवाई की है। पकड़ाए दोनों आरोपियों के पास से पांच साइकिल बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत 17000 रुपए आंकी गई है.

 पुलिस के मुताबिक ऋषभ कॉलोनी पोटिया चौक दुर्ग निवासी अनिल साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविशंकर स्टेडियम के सामने खड़ी उसकी साइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि साइकिल चोरी के आरोपी की तलाश की जा रही थी। संदेह होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी ईश्वर यादव निवासी रेलवे फाटक के पास  थाना मोहन नगर तथा राहुल मेश्राम निवासी अटल आवास थाना मोहन नगर को पकड़ा है। आरोपी ईश्वर के पास से तीन साइकिल एवं राहुल मेश्राम के पास से दो साइकिल पुलिस ने जब्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट