दुर्ग

विधायक वोरा ने की राहुल गांधी से मुलाकात
05-Feb-2021 4:57 PM
विधायक वोरा ने की राहुल गांधी से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 फरवरी।
दस जनपथ  बंगला में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सौजन्य भेंट की। वोरा ने श्री गांधी से प्रदेश की राजनीति एवं संगठन के विषय में विस्तार से चर्चा की। राजनीतिक चर्चा के अलावा राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कर्मठ, ऊर्जावान एवं पार्टी के प्रति समर्पण की मिसाल ऐसे व्यक्तित्व बहुत विरले ही मिलते हैं। एक सच्चे कांग्रेसी को सदैव उनका अनुसरण करना चाहिए। श्री गांधी ने मोतीलाल वोरा से अपने व्यक्तिगत एवं पारिवारिक रिश्ते को याद दिलाते हुए कहा कि गांधी परिवार के तीन पीढिय़ों के साथ काम करने वाले वोरा  ने आखिर तक अपने ऊर्जा एवं भरोसे में कोई कमी नहीं आने दी.
 


अन्य पोस्ट