दुर्ग

दुर्ग, 3 फरवरी। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम स्वामित्व की 5 दुकानों को मंगलवार को बाजार विभाग के प्रभारी बाजार अधिकारी नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में सील किया गया।
नगर निगम द्वारा गौरवपथ में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत एलआईसी कार्यालय के सामने दुकान का निर्माण का पात्र हितग्राहियों को दुकानें आबंटित किया गया है. इनमें से दुकान क्रं. 18 में शिव सेना नगर कार्यालय का नेमप्लेट लगाया गया था, वहीं दुकान क्रं. 19 में बजरंग दल जिला कार्यालय लिखकर दुकानों का उपयोग किया जा रहा था, जिसे नगर निगम अमला ने ताला लगाकर सील किया। इसी प्रकार गयानगर में निर्मित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों में सुमन यादव, रामदास द्वारा कब्जा किया गया था तथा दुकान क्रं. 8 को आकाश पटेल बिना प्रीमियम राशि जमा किए चालू कर लिया था। निगम अमला ने तीनों दुकानों में ताला लगाकर सील किया है।