पेयजल की समस्या को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता - सरस्वती साहू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई , 9 मार्च। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के एक मात्र नगर पंचायत उतई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपत ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू उपस्थित रहे।
तहसीलदार हरिवंश सिंह मिरी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सरस्वती साहू वह पार्षद गण रमशिला नेताम, वार्ड 02 सोमेन्द्र सोनू राजपूत जी, , वार्ड 03 राकेश साहू,वार्ड 04 लक्ष्मीनारायण साहू जी, वार्ड 05 सतीश कुमार चंद्राकर जी, वार्ड 06 लता सोनवानी जी, वार्ड 07 भीमसेन सिन्हा जी, वार्ड 08 विजय लक्ष्मी साहू वार्ड 09वार्ड द्वारिका साहू 10 खूबी राम साहू जी, वार्ड 11 शिव नारायण देशमुख जी, वार्ड 12 अनीता नीलम गड़े जी, , वार्ड 14 संगीत रजक जी, वार्ड 15 सुनीता गौतम चंद्राकर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में हुए मत भेद को भूल कर सबको साथ लेकर मिलजुल कर नगर पंचायत उतई के विकास के लिए कार्य करना होगा दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों को बधाई दिया
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू ने शपथ लेते ही कहा कि नगर पंचायत उतई में वर्तमान में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले रहा है ।इस समस्या को ध्यान में रखते हुए में सबसे पहली प्राथमिकता पेयजल समस्या को दूर करने की यथा शक्ति प्रयास करूंगा जिसके लिए मैं पूरी मेहनत लगा दूंगा और इस समस्या को दूर करके ही रहूँगी
इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू , जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक , जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप साहू नवीन पवार जी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सांसद प्रतिनिधि दीपक च्पप्पूज् चंद्राकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, लालेश्वर साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू , मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी, जीवनलाल साहू, गौरी चंद्राकर जी, रविंद्र वर्मा, बंटी हरमुख , चुनाव सह संचालक चेतन साहू उतई मंडल ने पार्षद विधि यादव पार्षद मनीष यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंदू देवांगन ,रूपेश पारख,पूर्व उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, धनश्याम चंद्राकर, टाकेश्वर साहू, विनोद हेड़ाऊ शशिकांत वर्मा, टुकेंद्र ठाकुर,रिसाली मंडल महामंत्री दशरथ साहू , नेता प्रति पक्ष शैलेन्द्र साहू , पूनम सपहा, नरेन्द्र निर्मलकर, एकता चंद्राकर,अनुपमा गोस्वामी, संध्या वर्मा, राजेश्वरी पसीने,केशव महिपाल,शशिकांत वर्मा , विनोद हेड़ाऊ, टिकेश्वरी साहू , नरेन्द्र साहू, तुलु राम साहू , भूखन पटेल , ओपी चंद्राकर , ममता चंद्राकर एकता चंद्राकर,, चेतन साहू , हुबलाल चंद्राकार, दीपक चंद्राकर , सुनीता वर्मा , रूपेश पारख, प्रवीण यदु , ममता चंद्राकर , विमला कामड़े , रंजना चंद्राकर जीशीतला रातें,हिमांशु साहू , सुनीता चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।