दुर्ग

ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, दो मौतें, एक जख्मी
16-Oct-2025 1:31 PM
ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, दो मौतें, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 अक्टूबर। दीपावली से पहले बुधवार रात दुर्ग शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक पटेल चौक कलेक्टोरेट के सामने सडक़ हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।

हादसा रात करीब 10.30 बजे हुआ, जब तीनों स्कूटी सवार गंजपारा रोड की ओर से इंदिरा मार्केट की तरफ जा रहे थे।

मृतकों की पहचान सलमा (25 वर्ष) और खिलेश्वर साहू, दोनों निवासी कुंदरापारा, अटल आवास दुर्ग के रूप में हुई है। वहीं उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ घायल हुई, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर मृतकों की चप्पल और स्कूटी (सीजी 07 सीवाय 5899) क्षतिग्रस्त हालत में मिली।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर निगम दुर्ग का कचरा ट्रक (सीजी 07 सीजेड 4314) पुलगांव की दिशा से मालवीय रोड की ओर जा रहा था। उसी समय स्कूटी सवार युवक और दो महिलाएं सडक़ पार कर रहे थे। ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि नगर निगम का कचरा ट्रक डंपिंग यार्ड की ओर जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा ट्रक की लापरवाही से हुआ। चालक को हिरासत में लिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पटेल चौक क्षेत्र में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहता है। दीपावली की खरीदारी के चलते रात में बाजार क्षेत्र में लोगों की भीड़ भी काफी थी। हादसे के बाद लोगों में नगर निगम और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई।

गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस लगातार बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के दावे कर रही है, लेकिन इस हादसे ने उन दावों की पोल खोल दी। त्योहार के पहले हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।


अन्य पोस्ट