दुर्ग

भारती विवि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
14-Oct-2025 9:02 PM
भारती विवि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अक्टूबर।
भारती विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में विश्व पशु दिवस का आयोजन प्राणी विज्ञान विभाग तथा आई.क्यू.एस.ई. के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की थीम पशु बचाओ, पर्यावरण बचाओ रही।  कार्यक्रम का उद्देश्य जानवरों के प्रति अनुचित व्यवहार के खिलाफ जागरूकता फैलाना था।  उक्त अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें रील मेकिंग तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किए गए। रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में क्रमश: सोमेश पटेल, बर्खा प्रियदर्शनी, दिव्या ज्योति रहीं तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता सोमेश पटेल, नेहा नेताम और अंशिका देवांगन रहे। विद्यार्थियों द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला, पोटियाकला, दुर्ग में मंचित नुक्कड़ नाटक जानवरों की अदालत विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसके माध्यम से जानवरों के प्रति होने वाले क्रूर व्यवहार और जानवरों  के प्रति संवेदना रखने को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीन एकेडेमिक्स डॉ. आलोक भट्ट तथा विशेष अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा डीन लाइफ साइंस डॉ. नीतू श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक सुश्री लीलम चंद्राकर, सपना पांडेय, प्रियंका सिन्हा, सुश्री पूर्ति पवार, ट्विंकल  की अहम् भूमिका रही।
 9 अक्टूबर को भारती हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाताओं में संस्था के उपाध्यक्ष प्रभजोत सिंह भुई, सहायक रजिस्ट्रार अशोक लिल्हारे, डीन लाइफ साइंस डॉ. नीतू श्रीवास्तव, डॉ. राजा प्रभु, डॉ. मनोज सियाल, आदित्य शाह एवं अन्य प्राधिकारी के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक शामिल थे। इस उपक्रम में भारती आयुर्वेदिक कॉलेज के चिकित्सकों डॉ. मानस रंजन होता, डॉ. अमई भोसले, डॉ. अंचल चंद्राकर एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट