दुर्ग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 अक्टूबर। भारत सरकार के गाइडलाइन एवं कार्यालय कलेक्टर जिला दुर्ग के परिपालन में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन चार स्तरों वार्ड, क्लस्टर, विधानसभा एवं संसदीय लोकसभा क्षेत्र में किया जाना है। जिसमें नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर विधानसभा एवं भिलाई नगर विधानसभा में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे और सभी जगह का निरीक्षण किये। सांसद ने बच्चों से चर्चा किये और बच्चों में खेल के प्रति रुचि देखकर हर्षित हुए। बच्चों को खेल के प्रति लगाव और महत्व को समझाना सभी की जिम्मेदारी है।
प्रमुख रूप से 5 मेजर खेल वॉलीबॉल कुश्ती वेटलिफ्टिंग योगासन एथलेटिक्स 100 एवं 400 मी एवं 5 पारंपरिक खेल कबड्डी खो-खो गेड़ी पुरुष वर्ग एवं फुगड़ी सुरीली कुर्सी महिला वर्ग का वार्ड स्तरीय आयोजन आज किया गया ।
शांति नगर दशहरा मैदान में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स 100 एवं 400 मीटर, गेड़ी ,फुगड़ी, सुरीली कुर्सी का आयोजन किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर भवन बैकुंठ धाम में वेटलिफ्टिंग, योगासन एवं कुश्ती किया गया। इस तरह भिलाई नगर विधानसभा जयंती स्टेडियम में कबड्डी एथलेटिक्स 100 एवं 400 मी गेड़ी, योगासन, सुरीली कुर्सी किया गया बीएसपी ग्राउंड सेक्टर 2 अंतर्गत वॉलीबॉल बीएसपी सेक्टर ग्राउंड 3 में कुश्ती बीएसपी सेक्टर 4 ग्राउंड में खो-खो एवं सेक्टर 6 पावर जिम में वेटलिफ्टिंग किया गया। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पंजीकृत अभ्यर्थियों का 15 अक्टूबर को भी होगा। जिसमें सभी पंजीकृत 9 से 15 उम्र तक, 15 से 30 एवं 30 से अधिक उम्र के विद्यार्थी या नागरिक शामिल हो सकते हैं ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंहा, पार्षद महेश वर्मा, संतोष मौर्य, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पार्षद नोहर वर्मा, जोन आयुक्त ऐशा लहरे, निगम अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


